Menu
blogid : 22270 postid : 965655

शहीद का बेटा

  • 1 Post
  • 1 Comment

एक एक कर गुजर रहे है , सारे ही त्यौहार माँ |
छुट्टी लेकर कब आएंगे ,पापा अबकी बार माँ ||

बात बात में तू माँ आजकल , जाने कहाँ खो जाती है |
कहीं घुमाने का कहने पर क्यों , रोने लग जाती है ||

कहाँ गयी मुस्कान तेरी वो , कहाँ गया वो प्यार माँ |
छुट्टी लेकर कब आएंगे , पापा अबकी बार माँ ||

क्यों तूने बिंदिया लगाना , कुछ महीनो से छोड़ दिया |
जिसमे था सिंदूर मांग का , उस डिबिया को तोड़ दिया ||

बिछिया , पायल , कंगना के बिन , तू लगती है बीमार माँ |
छुट्टी लेकर कब आएंगे , पापा अबकी बार माँ ||

आँसू रोक नही पायी माँ , सुन तुतलाती बातो को |
आ सीने से लग जा लाल , बोली फैलाकर हाथो को ||

आँख पोछकर मुन्ना बोला , होना मत लाचार माँ |
छुट्टी लेकर नही आएंगे , पापा अबकी बार माँ ||

तूने तो कमजोर समझकर , मुझसे सबकुछ छिपा दिया |
कल शाला में मेरे गुरूजी ने , मुझको सबकुछ बता दिया ||

जान सच्चाई साडी मुझको , गर्व हुआ है अपार माँ |
छुट्टी लेकर नही आएंगे , पापा अबकी बार माँ ||

तेरा दूध पिया है मैने , और आँचल में लेता हुँ |
मातृभूमि पर प्राण दिए , मै उस शहीद का बेटा हुँ ||

पापा के सारे सपनो को , कर दूंगा साकार माँ |
छुट्टी लेकर नही आएंगे , पापा अबकी बार माँ ||

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh